Bank of Baroda me balance kaise check kare?

Bank of Baroda me balance kaise check kare? | How to check balance in bank of Baroda in Hindi?

Bank Of Baroda ने Bank Balance check करने के लिए Missed Call की सुविधा शुरू की है | जिन ग्राहकों ने बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत (Registered) किया है, वे अब इस सुविधा का उपयोग करके अपना बैंक बैलेंस घर बैठे Check सकते हैं |

Bank Of Baroda ने मिनी स्टेटमेंट के लिए भी “Missed Call” सेवा शुरू की है। इस सेवा का उपयोग करके, जिन ग्राहकों ने अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत किया है, वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से केवल एक मिस्ड कॉल देकर अपने खातों का Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं मिस्ड कॉल देकर Bank of Baroda me balance kaise check kare :

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल दें|
  • नंबर पर कॉल करने कि पहली रिंग के बाद यह अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • इसके बाद ग्राहक को एक SMS प्राप्त होगा जिसमें उसके खाते कि अंतिम चार अंक और खातों की Balance बताया जाएगा |

आइए अब जानते हैं कि मिस्ड कॉल देकर Bank of Baroda में Mini Statement कैसे प्राप्त करें:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  8468001122 पर एक  Miss Call दें |
  • नंबर पर कॉल करने कि पहली रिंग के बाद यह अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • इसके बाद ग्राहक को एक SMS प्राप्त होगा जिसमें उसका खाता का Mini Statement भेजा जाएगा |

इस तरह आप सरलता से घर बैठे Bank of Baroda me balance check कर सकते हैं |

 

यह भी पढ़ें:

Bank of Baroda me FD kaise kare?

BOB MConnect app kaise activate kare?

About bankjankari 35 Articles
मेरा नाम अनूप सिन्हा हैc| मैं BankJankari.in का संस्थापक हूं। यहां मैं बैंकिंग और निवेश पर Content साझा करता हूं। अगर आपका कोई सवाल है या किसी विषय पर Article चाहते हा तो कमेंट करें । धन्यवाद।